विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने दर्जनों दुर्गा पंडाल में पहुँच कर लिया आशीर्वाद

आप की आवाज
*विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने दर्जनों दुर्गा पंडाल में पहुँच कर लिया आशीर्वाद
कोसीर । महासप्तमी के पावन अवसर पर सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने ग्राम
होल्धरपाली,लिमगांव,अमलड़िहा
अमलडीहा,नावागांव,भकुर्रा,भड़िसार,डोमाडीह,पिकरी,खजरी,अमलीपाली अ,लेन्ध्रा छोटे के दुर्गा पण्डालों में पहुँचकर माता जगदम्बे की पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के लिए माता से आशीर्वाद मांगा और सभी को नवरात्रि पर्व की बधाई देकर आभार प्रकट किये इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष  किसान नेता राकेश पटेल, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज ,जनपद सदस्य मालिक राम साहू,श्रीमती जानकी देवी जायसवाल, श्रवण थूरिया ,महेश साहू,सेवती बाई साहू,सन्तराम नायक छत राम सिदार,अजय साहू,शिव कुमार जायसवाल दादू राम साहू ,खगेश साहू,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि नंदराम लहरें जनपद सदस्य नरेश चौहान सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन,उपसरपंच साहू,रमेश खूंटे, समस्त कांग्रेस परिवार स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button