दिनेश दुबे
आप की आवाज
किसान संघर्ष यात्रा का हुवा भव्य स्वागत
बेमेतरा:- केंद्र के तीन काले कृषि कानून के विरोध मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस भवन से निकली किसान संघर्ष यात्रा का आज बेमेतरा आगमन मे भव्य स्वागत किया गया । सेवादल प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र और छत्तीसगढ़ सेवादल के प्रमुख संगटक ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून का पूरे देश के किसान विरोध कर रहे है ,पिछले कई दिनो से दिल्ली की सीमाओ पर किसान आंदोलित है ,आंदोलन के दौरान अनेको किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर अपने उधोगपति मित्रो को नाराज नही करना चाहती । उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और इसी संदर्भ में इस काले कानून को वापस लिए जाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल किसान संघर्ष यात्रा निकाल रही है ।यात्रा के दौरान संतोष पांडे महासचिव प्रभारी बस्तर,राजेश प्रशाद गुप्ता महासचिव प्रभारी दुर्ग,विनीत विशाल जायसवाल महासचिव प्रभारी सरगुजा संभाग,प्रदेश महिला संयोजक ,दिनेश पटेल जिलाध्यक्ष सेवादल बेमेतरा सहित सेवादल के सदस्य साथ थे।
बेमेतरा में स्वागत के दौरान बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस बेमेतरा, अवनीश राघव, सुरेन्द्र तिवारी, टी.आर जनार्दन
,अविनाश तिवारी ,प्रणिष चौबे, नवीन ताम्रकार, जोगेन्द्र छाबड़ा ,ललित विश्वकर्मा, पार्षद मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा, राम ठाकुर, रानी सेन ,वाहिद रवानी, ऋषि वर्मा,सिद्दिख खान, शिशिर दुबे,जयप्रकाश साहू, प्रशांत तिवारी, गणेश महेश्वरी,जे. डी., वतन मिश्रा सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।