
भिलाई। चरौदा में हुए ड्राइवर की हत्या का मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। लोन की रकम चुकाने के लिए रची गई हत्या की साजिश। एक सप्ताह पहले हुई थी हत्या। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग के एडिशनल एसपी ने बताया कि 25 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड चरौदा नं 559 निवासी सुनील शर्मा की खून से लथपथ लाश उसके घर में मिली थी। परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे शासकीय अस्पताल दुर्ग भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई विनय सिंह ने घटना स्थल का मुआयना करके हत्या का मामला दर्ज किया था। सुनील की हत्या खुद उसकी पत्नी रानी शर्मा ने अपने प्रेमी धीरज कश्यप के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद आरोपी धीरज सीएम मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर में इलाज के लिए भर्ती हो गया था। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही सुनील की पत्नी रानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने युवक को रास्ते से हटाने और इश्योरेंस के पैसा पाने के चक्कर में उसकी हत्या की थी।