
स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
रायपुरः राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर मांगों को लेकर ठोस आश्वासन मिलने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य संयोजक वेतन विसंगति सहित लंबित मागों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। जिसके बाद से स्वास्थ्य संयोजक 21 मार्च से राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अब मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन मिला है। इसके साथ ही दूसरी मांगों पर मुख्यमंत्री और स्वास्थमंत्री की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। लिहाजा अब उन्होंने आदोंलन खत्म करने का ऐलान किया है।