मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना आस्ता क्षेत्र की नाबालिग लड़की को आरोपी कार्तिक राम दिनांक 28.06.2021 को भगाकर ले गया था, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना आस्ता पुलिस द्वारा आसूचना तंत्र को मजबूत कर अपहृता एवं आरोपी की सघन पता-तलाष की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 11.07.2021 को सूचना मिली कि आरोपी कार्तिक राम अपने ननिहाल ग्राम इराई में नाबालिग अपहृता को छिपाकर रखा है, सूचना पर तत्काल थाना आस्ता से उप निरीक्षक दुखराम भगत, स.उ.नि. रघुसाय पैंकरा, आर. दिलीप खलखो, जगनारायण प्रसाद, म.आर. नीलम खलखो, सहायक आरक्षक सुमन टोप्पो द्वारा आरोपी के ननिहाल ग्राम-इराई में जाकर घेराबंदी कर दबिष देकर आरोपी कार्तिक राम के कब्जे से अपहृता को बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता ने पूछताछ में बताया कि आरोपी कार्तिक राम उसे दिनांक 28.06.2021 को भगा कर ले जाकर दिनांक 11.07.2021 के मध्य तक उसका दैहिक शोषण किया है। प्रकरण में आरोपी कार्तिकराम उर्फ चेटगू पिता लेटंगराम उम्र 20 वर्ष जाति महली को विधिवत दिनांक 11.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।