
छत्तीासगढ़: राजधानी रायपुर में टिकरापारा थाना क्षेत्र के गौरा-गौरी चौक में एक युवक ने पुराने विवाद को लेकर चाकू से हमला कर एक दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया। मामला कुछ यूँ है कि आरोपित और मृतक बीते नवरात्र में डोंगरगढ़ पदयात्रा में गए थे। जहां पैसे को लेकर विवाद के चलते कहासुनी हुई थी। गुरुवार दिवाली की देर रात भी उसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपित बासु तांडी ने हरीश ध्रुव को धारदार हथियार से कई बार वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित बासु तांडी को हिरासत में ले लिया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपित से घटना के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।














