● आरोपियों ने किरोड़ीमलनगर में हमउम्र लड़कों से किये थे मारपीट, आरोपियों पर अटेम्प-टू मर्डर, बलवा का केस दर्ज
….
रायगढ़ । दिनांक 17.03.2022 के शाम किरोडीमल नगर के पुष्प वाटिका गार्डन में लूडो खेल रहे लड़को को आजाद चौक किरोडीमल नगर के लड़के पुरानी रंजिश पर एक राय होकर हॉकी स्टीक, रॉड, डंडा से मारपीट किये, मारपीट में एक लड़के को गंभीर चोटें आयी है, जिसे रायगढ़ अस्पताल में ईलाज बाद रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल रिफर किया गया है । घटना को अंजाम देने वाले 4 विधि के साथ संघर्षरत बालक एवं 2 आरोपी युवक को कोतरारोड़ पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । घटना के संबंध में थाना कोतरारोड़ में मारपीट में घायल हुये दीपक राय (21 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.03.2022 के करीबन 4.00 बजे अपने दोस्त विशाल यादव, किशन प्रसाद, राहुल राठौर, अभिषेक प्रजापति, मुकुल पासवान किरोडीमल नगर के पुष्प वाटिका गार्डन में बैठ कर लुडो खेल रहे थे । उसी समय आजाद चौक किरोडीमल नगर के विकास कुमार गुप्ता, आर्यन यादव अपने साथियों के साथ आये और पुरानी रंजिश पर सभी गाली गलौच कर एक राय होकर हाथ में रखे लोहे की पाईप राड, हाकी स्टीक और डण्डा से मारपीट करने लगे । उनके मारपीट से सभी लड़कों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आयी है, विकास और उसके दोस्त मोबाइलों को भी तोड़ फोड़ दिये । मारपीट से विशाल यादव, किशन प्रसाद, राहुल राठौर को ज्यादा चोट आने से जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती किये हैं । किशन प्रसाद के सिर में गंभीर चोट आने से रायगढ़ से रायपुर रिफर किया गया है । घटना के संबंध में आहत के रिपोर्ट पर आरोपियों पर धारा 147, 148, 149, 294, 323, 307, 427 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी (1) विकास गुप्ता पिता ब्रज किशोर गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी पैटबैचिया पोस्ट मोगलबैचिया जिला गोपालगंज (बिहार) हाल मुकाम आजाद चौक किरोड़ीमलनगर (2) आर्यन यादव पिता कमलेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी बैलालुपर जिला देवरिया (UP) हाल मुकाम आजाद चौक किरोड़ीमलनगर थाना कोतरारोड़ एवं उनके 4 साथी विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया, जिन्हें सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।