
जशपुरनगर 13 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि से कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान सहायता उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2021-22 के लिए आबंटन प्रदान किया गया है।
जिसके अंतर्गत् कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने हेतु राज्य आपदा मोचन निधि मद से जशपुर जिला के लिए 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार आबंटन प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत् आबंटित राशि का आहरण आवश्यकतानुसार ही किया जा सकेगा।