
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम सहित अन्य नेता मौजूद हैं।
भिलाई। शहर के सुपेला के गदा चौक में भाजपा द्वारा आयोजित कांग्रेस भगाओ कार्यक्रम के दौरान सोमवार शाम को पत्थरबाजी हुई थी। इसके बाद आज मंगलवार को दुर्ग बस स्टैंड में आयोजित सभा में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सेफ्टी हेलमेट पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जो चर्चा का विषय रहा। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा के माध्यम से भाजपाई दुर्ग के स्थानीय विधायक अरुण वोरा और राज्य की कांग्रेस सरकार को घरेंगे। वहीं इस सभा के बाद भाजपाई केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी के घर जाकर उनसे फीडबैक लेंगे। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के अनुषांगिक संगठन की बैठक लेंगे।
दरअसल, भाजपा भिलाई जिले के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के बाद कार्यक्रम स्थल पर जब नेता मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी पत्थर बरसने की घटना हो गई। पत्थर गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पत्थरबाजी की घटना में एक महिला तथा एक युवक घायल हुए थे। महिला के सिर के कान के पास चोट आने की बात कही जा रही है। यही नहीं एक पत्थर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के पास भी जा गिरा था। भाजपा ने इसे कांग्रेस का हमला बताते हुए कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर कांग्रेस घबरा रही है। वहीं इस मामले को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि सभा स्थल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है, जहां शराबियों का मजमा लगा रहता है, पत्थर किसी ऐसे ही तत्व द्वारा फेंका गया होगा। हालांकि कोई भी पकड़ में नहीं आया।
पत्थरबाजी की घटना को लेकर भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया का कहना था कि सभा शांति पूर्व चल रही थी। अंत में जब पूर्व मंत्री मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी तीन चार पत्थर सभा स्थल पर आकर गिरे। जिसमें दो लोगों को चोटें लगी है। यह कांग्रेस की करतूत है। वह भाजपा के बढ़ते प्रभाव से घबराने लगी है।












