
कोविड की दवाओं और आक्सीजन को लेकर जमकर कालाबाजारी….पढिय़े पुरी ख़बर
रायपुर: कोरोना काल में रायपुर में कोविड की दवाओं और आक्सीजन को लेकर जमकर कालाबाजारी हो रही है। कुछ अस्पतालों से कोविड के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की अनावश्यक मांग की जा रही है, जिसके कारण 9 सौ रुपए में बिकने वाला इंजेक्शन ब्लैक में 15 हजार रुपए तक बेचा जा रहा है।
मुनाफा कमाना वाले रायपुरा के एक ऐसे ही दुकानदार का पर्दाफाश किया हमारे संवादाता संदीप शुक्ला ने दुकानदार से मरीज बनकर बात करने पर उसने 15 हजार रुपए में इंजेक्शन देने की बात कही। सुनिए पूरा घटनाक्रम की कैसे दुकानदार मदद के नाम पर 9 सौ रुपए की दवा 15 हजार में बेच रही है।