
कोरोना काल के बाद बगीचा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह…..


जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य व नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का ध्वजारोहण विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एम आर यादव के द्वारा किया गया, जनपद कार्यालय में जनपद अध्यक्ष जगन राम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना बगीचा, वन विभाग कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय, बीईओ कार्यालय, बीआरसी कार्यालय एवं अन्य सभी शासकीय कार्यालय व सार्वजनिक स्थल पर पूरे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया, एवं सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें सभी बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिए। उसके पश्चात हाई स्कूल ग्राउंड में सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया एवं सभी स्कूल के बच्चों के द्वारा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश का वचन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य व नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा किया गया, तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान बगीचा एसडीएम रामशिला लाल, तहसीलदार, सीईओ प्रमोद सिंह, सीएमओ मुद्रिका तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सी डी बाखला, पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जनपद अध्यक्ष जगन राम, जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महामंत्री श्रीमती फुलकारिया भगत, वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी गीता सिन्हा, राम जी राम भगत, प्रकाश जैन, विवेकानंद दास महंत एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि गण,नगरवासी व छात्र छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।