
क्या आप भी ढूंढ रहे हैं पार्टनर? इन 7 डेटिंग वेबसाइट पर बनाएं प्रोफाइल, जरूर बन जाएगी बात
Dating Websites/Apps: कोरोना वायरस की वजह से लोगों के 2 साल लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में गुजर गए लेकिन अब हालात में सुधार है और महामारी में भी गिरावट आई है. ऐसे में कई लोग अपनी लाइफ को फिर से रोमांटिक बनाने के लिए ऑनलाइन पार्टनर ढूंढने में लगे हैं. आज हम आपको ऐसी 7 बेहतरीन ऑनलाइन डेटिंग साइट्स के बारे में बताएंगे, जिनसे जुड़कर आप अपनी पसंद का पार्टनर खोजकर जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं.
Match.com पर जुड़े हैं लाखों लोग
‘द सन’ की रिपोर्ट Match.com बेस्ट डेटिंग वेबसाइट (Best Online Dating Sites) मानी जाती है. इस वेबसाइट से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी साइट है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना आसान है. रजिस्ट्रेशन के बाद संभावित पार्टनर के साथ आपका मैच मिलाकर उसके बारे में जानकारी दे दी जाती है. इस वेबसाइट पर 3 या 6 महीने की सदस्यता लेने के लिए मेंबरशिप फीस देनी होती है. कुछेक लोगों को यह वेबसाइट फ्री एक्सेस भी देती है लेकिन उनकी संख्या सीमित है.
50 प्लस वालों के लिए बेस्ट डेटिंग वेबसाइट
Ourtime वेबसाइट 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बेहतरीन वेबसाइट (Best Online Dating Sites) मानी जाती है. इस वेबसाइट पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा एक्टिव मेंबर हैं. इस वेबसाइट पर लोगों को फ्री मेंबरशिप दी जाती है. सिंगल या तलाकशुदा लोगों के लिए यह वेबसाइट पार्टनर ढूंढने का बेहतरीन ठिकाना है. यह वेबसाइट अपने यूजर की निजता का ध्यान रखती है और उन्हें ऑनलाइन डेट करने की भी सुविधा प्रदान करती है.
अब तक बना चुकी है 20 लाख मैच
eHarmony वेबसाइट को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा है कि लॉन्च होने के बाद से अब तक 20 लाख से ज्यादा जोड़ों को वह मिला चुकी है. वेबसाइट का कहना है कि वह रोजाना 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ लोगों के मैच बनाती है. यहां पर आप शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप और लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए पार्टनर ढूंढ सकते हैं. यहां पर अच्छी डेट करने के लिए आपको फ्री एडवाइस भी दी जाती है. इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए आपको 1 महीने की 45 पाउंड की फीस चुकानी पड़ती है.
फ्री डेटिंग वेबसाइट है OkCupid
OkCupid, सबसे चर्चित डेटिंग वेबसाइटों (Best Online Dating Sites) में से एक है. यह पार्टनर के मैच बनाने वाली फ्री डेटिंग वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर यूजर्स को सभी संभावित मैच देखने, अन्य सदस्यों के साथ बातचीत करने और एक भी पैसा चुकाए बिना असीमित संदेश भेजने की अनुमति होती है. पार्टनर ढूंढने के लिए दूसरी डेटिंग वेबसाइटों की खाक छान चुके लोगों के लिए यह साइट बेहतरीन मानी जाती है. अपने प्रोफाइल को पावरफुल बनाने के लिए यह वेबसाइट पेड मेंबर बनने का भी ऑफर देती है.
सिंगल में लोकप्रिय है Original Dating
Original Dating, उन लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है, जो पहली मीटिंग में ही पार्टनर से आमने-सामने मिलना पसंद करते हैं. ऑनलाइन चैटिंग के बजाय यह वेबसाइट लोगों को डायरेक्ट एक-दूसरे से मिलाने की कोशिश करती है. यही वजह है कि सिंगल लोग इस वेबसाइट से जुड़कर अपने अकेलेपन को दूर करने की कोशिश करते हैं. आप भी इस वेबसाइट से जुड़कर जिंदगी को कलरफुल बना सकते हैं.
Zoosk वेबसाइट पर लड़कियों की संख्या ज्यादा
Zoosk, इस वेबसाइट को अकेले ब्रिटेन में ही करीब 27 मिलियन लोग यानी कि 2 करोड़ 70 लाख लोग यूज करते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि वहां पर प्रोफाइल बनाने से मैच बनने की पूरी संभावना रहती है. इस वेबसाइट (Best Online Dating Sites) पर लव पार्टनर ढूंढने वालों में लड़कों के साथ ही लड़कियों की भी बड़ी संख्या रहती है. यह वेबसाइट 80 देशों में काम करती है. यहां पर दुनिया की 25 भाषाओं में चैटिंग किर सकते हैं. इस साइट से जुड़ने के लिए आपको हर 29.99 यूरो की फीस चुकानी होती है.
Tinder पर मैच मिलने के काफी चांस
Tinder, सबसे चर्चित डेटिंग वेबसाइट मानी जाती है. वेबसाइट (Best Online Dating Sites) का दावा है कि अब तक वह 55 बिलियन यानी 55 करोड़ मैच बना चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो वह 50 करोड़ कपल को आपस में मिला चुकी है. टिंडर पर अकाउंट बनाना फ्री है. टिंडर को अक्सर कैज़ुअल डेटिंग के लिए एक ऐप के रूप में देखा जाता है, लेकिन संबंध खोजने के लिए इसका उपयोग करने से आपको कोई नहीं रोकता है. इसका यूजर बेस लाखों में है, इसलिए इस साइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद मनपसंद पार्टनर मिलने के चांस भी ज्यादा हो जाते हैं.