
बिलासपुर. प्यार के लिए युवक-युवती दोनों बागी बन गए. दोनों घर से भाग गए. दो माह पहले ही दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. दो महीने के बाद ही रिश्ते में खटास शुरू हो गया. पत्नी पति से झगड़कर मायके चली गई. पति ने न्यूड फोटो को वायरल करने की धमकी देकर डराता रहा. पत्नी को घर आने के लिए कहता रहा. पत्नी नहीं मानी तो पति ने इन्स्टाग्राम में पत्नी की न्यूड फोटो अपलोड कर दी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक और युवती के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध था. दोनों एक ही जाति के भी हैं, फिर भी परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसके चलते करीब 2 माह पहले युवक और युवती अपने घरों से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. प्रेम विवाह करने के बाद दोनों पति-पत्नी किराए पर मकान लेकर अलग रहने लगे, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद युवती उसे छोड़कर अपने मायके आ गई. इस बात से नाराज युवक ने इंस्टाग्राम पर फेक ID बनाई और पत्नी की अश्लील फोटो वायरल कर दी. साथ ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.