
डाईट मे आयोजित कैरियर एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण पर कार्यशाला
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
बेमेतरा =डाईट मे आयोजित कैरियर एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में विभिन्न विकासखंड के शिक्षकों ने द्वितीय दिवस की गतिविधियों पर आधारित प्रतिवेदन दिया तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर ज्योति श्रीवास्तव ने व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों पर ,साथ ही प्राथमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।उसके बाद उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों को चार समूहों मे बाँटकर,प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय का ज्ञान कैसे दें?,भविष्य निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारण एवं लक्ष्य पर अडिग रहना,परिवेश अनुरूप व्यवसाय का चुनाव,व्यावसायिक लक्ष्य की प्राप्ति में समाज की भूमिका विषय पर चर्चाकर अपना प्रस्तुतीकरण किया।कार्यशाला के मध्य प्रकोष्ठ प्रभारी यमुना जांगडे एवं व्याख्याता जी आर खुटीयारे राजकुमार वर्मा ने अपनी उपस्थिति प्रदान की प्रशिक्षण से संबंधित विशेष दिशा निर्देश प्रदान दिया साथ ही व्यावसायिक शिक्षा एवं कैरियर निर्माण के संबंध में अपने उल्लेखनीय विचारों को प्रस्तुत किया। शालिनी दुबे ने वर्तमान सन्दर्भ में कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी। *कार्यशाला के द्वितीय सत्र में कृषि शिक्षक गीतेशवर् वर्मा ने कृषि के क्षेत्र मे व्यावसायिक शिक्षा तथा कैरियर की उपलब्धता पर विस्तृत जानकारी दी,उन्होंने यह भी बताया कि कृषि का क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए कैरियर बनाने मे कितना सहयोगी हो सकता है, कृषि पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रमों की अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी से शिक्षकों को अवगत कराया जो बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है।अंत में सुनील झा ने छात्रो शिक्षकों, विद्यालय पालकों,वातावरण,समाज आदि की कैरियर चुनाव में क्या भूमिका हो सकती है,इस पर चर्चा की।
