
खुद उतरा या किसी ने धकेला , तालाब में डूब कर मानसिक रूप से कमजोर 11 वर्षीय बालक की मौत
धमतरी: गौरवपथ रोड निवासी 11 साल का अर्णव लोनहारे मानसिक रूप से कमजोर बच्चा था, और उसे तैरना नहीं आता था। बच्चे के परिजनों ने बताया कि उन्हें आसपास के लोगों ने फोन पर सूचना दी। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरव पथ रोड के पास आमातालाब में बुधवार शाम एक 11 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बच्चे के परिजनों ने बताया कि उन्हें आसपास के लोगों ने फोन पर सूचना दी।