

आज श्रीमती रिंकी पांडे जिला कांग्रेस कमेटी की , कार्यकारिणी सदस्य ने नगर निगम में जाकर महापौर जी को आवेदन दिया, शहर मे अनेक स्थानों मे अमृत मिशन कार्य के चलते गड्ढे खोदने के बाद उन पर कई हफ्तों तक ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है गड्ढों के चलते आवाजाही मे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं वार्ड क्रमांक 1 मे, स्थित अटल विहार कॉलोनी में भी अमृत मिशन का कार्य शुरू किया गया लेकिन अधूरा ही है गड्ढों ो खोदा गया है पाइप लाइन बिछाने के लिए जो गड्ढे खोदे गए हैं उसे भी पूर्ण रूप से नहीं भरा गया है कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गयाl महीनों कार्य अपूर्ण रूप से पड़ा हुआ है अमृत मिशन के नाम पर गलियों की सडको की हालत खराब की जा रही है कार्य को पूर्ण रूप से करने हेतु गड्ढे खोदने के बाद उसे बराबर करने का भी कार्य करना चाहिएl जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है इसलिए आज महापौर जी से निवेदन कर उन्हें आवेदन पत्र दिया गया है महापौर जी ने आश्वासन दिया है इस पर ध्यान दिया जाएगा और जल्दी ही इस कार्य को किया जाएगाl
श्रीमती, रिंकी पांडे ने महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू जी का आश्वासन हेतु धन्यवाद दिया l