
गोल्ड की खरीदारी से पहले चेक करें आज का भाव, जानें कितने रुपये हुआ सस्ता
24 कैरेट गोल्ड का भाव
24 कैरेट गोल्ड का भाव सभी शहरों के हिसाब से अलग-अलग है. देश की राजधानी में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50990 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 49130 रुपये, मुंबई में 47650 रुपये और कोलकाता में 49180 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
भारत है सबसे बड़ा गोल्ड आयातक
आपको बता दें भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है और यह सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है. देश में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात बढ़कर 9.1 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2.7 अरब डॉलर था.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
हर साल दे रहा शानदार रिटर्न
सोने ने साल 2020 के दौरान निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, 2019 में भी गोल्ड का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है. आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आ सकती है. ऐसे में अभी निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, चांदी में निवेश भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.