घर में क्या रखें-क्या नहीं, सूखे फल से लेकर कबाड़ और नल तक, जानें वास्तु के अहम 15 नियम, एक भी गलती रोक देती है तरक्की

15 Vastu Tips: कई बार ऐसा होता है कि घर में किसी चीज की कमी नहीं होती, लेकिन कलह-कलेश बना रहता है. आपसी प्रेम नहीं रहता. कई बार तो तरक्की ही रुक जाती है. पैसा आता है पर टिक नहीं पाता. रोग-दुख आदि घेरे रहते हैं. शायद आपको जानकर हैरानी हो पर इनकी वजह वास्तु भी होता है. वास्तु शास्त्र तो यही कहता है

इसीलिए आज हम आपके लिए लाए हैं घर से जुड़े वास्तु के 15 महत्वपूर्ण नियम. इन नियमों का पालन हर घर में किया जाना चाहिए

जानें वास्तु के 15 अहम नियम

  1. मुख्‍य द्वार को साफ-सुथरा रखें. यहां रौशनी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था होनी चाहिए.
  2. घर में मंदिर स्थापित है तो वहां धूप आदि दें.
  3. रसोई घर को साफ रखें. हमेशा पहली रोटी गौ माता के लिए निकालनी चाहिए.
  4. सप्ताह में एक बार गूगल का धुआं करें.
  5. सूखे फूल घर में नहीं रखने चाहिए.
  6. मकान में कभी भी 3 दरवाजे एक ही रेखा में नहीं होने चाहिए.
  7. तवे पर रोटी सेंकने से पहले दूध के छींटें मारने चाहिए.
  8. घर के दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाना चाहिए.
  9. घर में टूटी-फूटी वस्तुएं, कबाड़ नहीं रखना चाहिए.
  10. घर में गोल किनारों के फर्नीचर शुभ माने गए हैं.
  11. घर में टपकने वाले नल नहीं होने चाहिए.
  12. तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में या पूजा स्थान के पास होना चाहिए.
  13. काले रंग की नेमप्‍लेट नहीं लगानी चाहिए.
  14. उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होती है.
  15. बाथरूम को हमेशा साफ रखें. पानी की बर्बादी ना करें. यहां से बदबू नहीं आनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button