
चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने वाला गिरफ्तार
रायगढ़। आज चक्रधरनगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चंद्रपुर जांजगीर जिला थाना क्षेत्र की युवती ने चक्रधरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की करीबन 08 माह पूर्व ईशु अग्रवाल निवासी कुडेकेला थाना छाल से मोबाईल के माध्यम से जान पहचान हुआ। दोनो फोन से बातचीत करते थे ईशु अग्रवाल इसे शादी करूंगा, पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर दिनांक 10.01.2022 को उसे चंद्रपुर से रायगढ लाकर सरला विला में किराये के मकान में रखा, जहाँ शादी करने का झांसा देकर इसके साथ लगातार शारीरिक संबंध स्थापित कर दैहिक शोषण किया,
युवती द्वारा शादी करने को कहने पर मारपीट कर घर से निकाल देता था, दिनांक 27 अप्रैल को भी रात्रि में युवती के साथ आरोपी इशु ने मारपीट कर घर से निकाल दिया.
वही पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर प्रकरण के आरोपी ईशु अग्रवाल पिता अमरनाथ अग्रवाल उम्र 28 वर्ष साकिन कुडेकेला थाना छाल जिला रायगढ छ०ग० को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत सिद्ध पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए आज दिनांक 28.04.2022 को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.