
छत्तीसगढ़: बिलासपुर की छात्रा की राजस्थान कोटा में हत्या, जंगल में मिली लाश
बिलासपुर। बिलासपुर की छात्रा की राजस्थान कोटा में हत्या की घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की लाश कोटा के जंगल में मिली है। यह छात्रा पिछले दो दिन से लापता थी। इस खबर के सामने आने के बाद परिजनों के बीच मातम छा गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा मात्र डेढ़ माह पहले ही मेडिकल एंट्रेंस की पढ़ाई के लिए कोटा गई थी। और एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
मृतक छात्रा यदुनंदन नगर की रहने वाली है। छात्रा के परिजन खेती किसानी करके छात्रा को पढ़ा रहे थे, लेकिन इस घटना ने उन्हे गहरे सदमे में ला दिया है।