शिक्षक वह जौहरी है जो मिट्टी को सोना बना देता है – अमर मिश्रा

*शिक्षक वह जौहरी है जो मिट्टी को सोना बना देता है – अमर मिश्रा
फागूलाल रात्रे,लवन आप की आवाज
बलौदाबाजार=गुरूओं के सम्मान की परंपरा को बरकरार रखते हुए शकुन्तला देवी फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल लवन में 35 शिक्षकों का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि सर्वपल्ली डाॅक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन को हमारेे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर शकुन्तला देवी फाउंडेशन के संचालक अमर मिश्रा ने हाईस्कूल पहुंचकर कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। वही शिक्षकों ने भी शकुन्तला देवी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमर मिश्रा ने कहा कि शिक्षक वह जौहरी है जो मिट्टी को सोना बना देता है, शिक्षक छात्रोें की बुद्वि को तराशकर हीरे की तरह चमकाता है। ज्ञान देने वाले गुरू ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता। पूर्व पार्षद दुर्गेश बाजपेयी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन के वास्तविक कुम्हार होते है जो न सिर्फ हमारे जीवन को आकार देते है बल्कि हमें इस काबिल बनाते है कि हम पूरी दुनिया में अंधकार होने के बाद भी प्रकाश की तरह जलते रहे। उन्होंनेे कहा अपनेे शिक्षकों के महान कार्यो के बराबर हम उन्हें कुछ भी नहीं लौटा सकते हालांकि, हम उन्हें सम्मान और धन्यवाद दे सकते है। हमें पूरे दिल से यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम अपने शिक्षक का सम्मान करेंगेे क्योंकि बिना शिक्षक के इस दुनिया में हम सभी अधूरे है। शिक्षक दिवस गुरू की महत्ता बताने वाला प्रमुख दिवस है। इस दौरान अमर मिश्रा, दुर्गेश बाजपेयी, प्रवीण टण्डन, ऋषि मिश्रा, लाला वर्मा, होरीलाल यादव सहित शिक्षकों में प्राचार्य हरिशंकर जोशी पहलवान सिंग सेन, समारू राम झरिया, शिवनारायण ठाकुर, रामकरण वर्मा, पारस नाथ वर्मा्र, प्रमोद मिश्रा, कैलाश चंद साहू, लालसिंग पैकरा, जगदीश प्रसाद वर्मा, शिवनंदन वर्मा, राजेन्द्र्र सोनवानी, नंदनी घृतलहरे, कंचनलता साहू, प्रीति शुक्ला, स्नेहलता तिग्गा, पूजा जोल्हे, अनिता कोसले, मंजू पाण्डेय, वर्षा राात्रे, वैभवी लक्ष्मी सिन्हा, प्रांजली तिवारी, निर्मला पाण्डेय, गोपाल कोसले, मनोज बघेल के अलावा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button