निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने विभागो में कसावट लाने ली समीक्षा बैठक

स्वच्छता शौचालय गौधन न्याय योजना स्लम स्वास्थ्य योजना पर किया फोकस

रायगढ़ । नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम सभाकक्ष में समस्त विभागों में कसावट लाने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।सर्वप्रथम निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय ने अपने कार्यानुभव को साझा करते हुए अधिनस्त अभियंताओं को थ्योरी एवम प्रेक्टिकल रूप से टिप्स दिए,तत्पश्चात आयुक्त ने स्वच्छता ,शौचालय,गौधन न्याय योजना,स्लम स्वास्थ्य योजना,टैक्स वसूली, यूजर चार्जेस की वसूली पर ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि तय लक्ष्य के अनुरूप टैक्स एवं यूजर चार्ज वसूली नहीं होने पर इसके लिए बनाई गई टीम पर कार्रवाई की जाएगी, वही लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा
निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने मंगलवार की शाम कार्यालय में टैक्स वसूली, यूजर चार्जेज, निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों व सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें कलेक्टर श्री भीम सिंह के द्वारा ली गयी समीक्षा बैठक के कारवाही विवरण पर पॉइंट टू पाइंट भी चर्चा की गई। यूजर चार्ज वसूली को इस माह 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 65 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर पाण्डेय ने कहा कि सभी स्वच्छता सुपरवाइजर अपने-अपने वार्डो में कुल घरों की संख्या, कुल वार्ड और कुल यूजर चार्ज वसूली के संबंध में प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराएं। इस दौरान संपत्ति कर, समेकित कर और यूजर चार्जेस वसूली के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर एवं यूजर चार्ज वसूली टीम को सरल एवम् सहज बनाना है। इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिया गया। बैठक में कमिश्नर पाण्डेय ने कहा कि टैक्स वसूली और यूजर चार्ज वसूली पर ध्यान देने की जरूरत है। इसमें तय लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह लक्ष्य के अनुसार कार्य करने वाली टीम को निगम प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान आयुक्त पाण्डेय ने वार्ड में वसूली के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के साथ लोगों को यूजर चार्ज देने संबंधित जन जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। गीला कचरा व सूखा कचरा को अलग-अलग डस्टबीन में विभाजित करने के लिए लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत बताई । वार्डवासी द्वारा बाहर सड़क पर कचरा फेंकने पर उन्हें समझाईश देने की बात कही। शहर की सफाई को व्यवस्थित करने स्वक्षता दीदीयों की संख्या को भी बढ़ाई जाएगी तथा जल्द ही मणिकंचन केंद्र की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त करने वार्डो में डस्टबिन वितरण, राजस्व वसूली पर जोर देने की बात भी कही। इसी तरह निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य, सड़क, नाली एवं अमृत मिशन,गौधन न्याय योजना,स्लम स्वास्थ्य योजना,शौचालय एवम स्वच्छता के कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021में शहर को प्रथम स्थान दिलाने हर संभव प्रयास करने निगम के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किए। बैठक में सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button