छत्तीसगढ़ में 0.1 बेरोजगारी दर

जिला मनेंद्रगढ़ से रईस अहमद की रिपोर्ट –

मनेंद्रगढ़।। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के आंकड़ों को जारी करते हुए ये दावा किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी दर अब तक के न्यूनतम स्तर 0.1 प्रतिशत पर है और देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सबसे ऊपर है।छत्तीसगढ़ सरकार ने ये भी दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में रोजगार से जोड़कर आजीविका हासिल करने वाले 99.90 प्रतिशत लोग है। छत्तीसगढ़ सरकार की दावो की माने तो छत्तीसगढ़ मे महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना के साथ नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी,गोधन न्याय योजना,गौठानों को रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर विकसित करना ताकि गोबर बेचने से लेकर गोबर के उत्पाद बनाकर ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो सके। ऐसी योजनाओं के दम पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में 0.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर के आंकड़े पर दम भर रही है और यह बता रही है कि प्रदेश सरकार के शासनकाल में 99.90% लोगो को रोजगार मिल चुका है।
      वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निकाले गए चपरासी की 91 पद के लिए दो लाख से भी अधिक आवेदन आए जिसमें ग्रेजुएट,मास्टर्स, पीएचडी के छात्र शामिल है। अगर प्रदेश में 0.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर ही बची है तो चपरासी की 91 पदों के लिए दो लाख आवेदन कैसे आ गए, क्या वाकई छत्तीसगढ़ सरकार के दावो मे सच्चाई है ? क्या छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की बेरोजगार जनता के साथ हास्यास्पद मजाक कर रही है ? क्या सफेद पोशाक और टोपी पहनकर काले झूठ को सफेद रौशनी में बोला जा रहा है और जनता को टोपी पहनाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है ? छत्तीसगढ़ सरकार के दावो में कितनी सच्चाई है और इसका परिणाम क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button