छत्तीसगढ़ प्रीमियम लीग(CPL) टी-20 का ट्रॉयल जशपुर के रणजीता स्टेडियम में हुआ सम्पन
आज दिनांक 20 दिसंबर 2020 को जशपुर के रणजीता स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रीमियम लीग टी-20 का जशपुर जिले में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला जिसमे जिले भर से सैकड़ों क्रिकेट खिलाडियों ने अपनी किस्मत आजमाई सभी खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिली खिलाड़ियों के बैटिंग तकनीक एवं बॉलिंग एक्सन को देखने एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चयन के लिए जज के रूप में मुख्य रूप से शरफराज़ खान जी,पी पी चौधरी जी, सूरज कुमार जांगड़े जी , नरेश कुमार जी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संचालित करने में दिव्यानी सिया जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल कूद प्रकोष्ठ एवं उनकी टीम मनीषा भगत रोहित गुप्ता हर्ष मोहन सत्यम सिन्हा अनूप जायसवाल कौशल गुप्ता इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कु. दिव्यानी सिया जी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से श्री हीरू राम निकुंज जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, श्री रवि शर्मा जी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर,श्री अजय गुप्ता जी प्रदेस प्रतिनिधि, श्री अभिषेक सिंह जी जिलाध्यक्ष NSUI जशपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।।