देवरी में 9 लाख के विकास कार्यों का रोहित साहू ने किया लोकार्पण

*देवरी में नौ.लाख के विकास कार्यों का रोहित साहू ने किया लोकार्पण
गरियाबंद छुरा भूपेंद्र गोस्वामी
राजिम। देवरी में नवरात्र पर्व के अवसर पर विकास की कहानी लिखने में आगे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के स्वागत में पूरा गांव झुमता हुआ दिखाई दिया। उनके कार्यों के आकलन कर ग्राम वासियों ने खुद कह दिया कि आप जैसे जनप्रतिनिधि हर क्षेत्र को मिले। युवाओं का दल युवा नेता रोहित साहू के स्वागत के लिए उम्र पड़े। उन्होंने इस दौरान माता शीतला मंदिर एवं दुर्गा पंडाल में जाकर देवी मां की पूजा अर्चना की। सरपंच भागवत साहू, उपसरपंच डीगेश साहू समेत पंच गणों एवं ग्राम वासियों की मांग पर उन्होंने जिला पंचायत विकास निधि से टीना शेड के लिए 4 लाख,₹5 लाख का नाली निर्माण की घोषणा की थी। देखते ही देखते दोनों काम तेजी से हुआ जिसे नवरात्र पर्व के अवसर पर लोकार्पण करने के लिए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को आमंत्रित किया जैसे ही उनके आगमन हुए माता सेवा गाते हुए आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। फूल माला से उन्हें लाद दिया गया। श्री साहू ने पूजा अर्चना कर टीना शेड एवं नाली निर्माण का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी पर सभा का उद्बोधन करते हुए कहा कि बेटियों के सम्मान से सुख समृद्धि एवं अच्छे विचारों का जन्म होता है। दुर्गा पूजा तभी सार्थक होगी जब हम अपने घर की महिलाओं को सम्मानित करें। नारी शक्ति पूरी दुनिया में सर्वशक्तिमान है। मेरे लिए पूरा विधानसभा मेरे गांव हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत भूमि का सबसे प्यारा राज्य है और यहां निवासरत लोग सरल व सीधे स्वभाव के हैं। मुझे सेवा करने का अवसर मिल रहा है मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं। उन्होंने आगे कहा कि नशा आज समाज को लगातार खोखला कर रहा है। हमारे युवा पीढ़ी सही मार्ग से भटक रहे हैं उन्हें मार्ग दिखाने के लिए शिक्षित होने की जरूरत है। शिक्षा का स्तर बढ़ने से लोगों का सकारात्मक विकास होगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य विद्या तुलस साहू ने कहा कि पर्व और त्योहार भाईचारे एवं एकता को जन्म देती है। दुर्गा पूजा लोगों को जोड़ने का काम करती है वैसे देवरी गांव लगातार विकास की गाथा गढ़ रही है। उपस्थित साहू समाज के अध्यक्ष नंदकुमार साहू,सचिव सुखदेव साहू,उमेंद्र साहू, ईश्वरी साहू, सीतल राम, तेज कुमार, प्रदीप साहू, श्यामू राम, लक्ष्मण, दयाराम, तुकाराम, रामकुमार, लोकेश्वर, दुर्गा प्रसाद, टेटकू राम, भागवत राम, कुंजलाल, मदनलाल,तातुराम, व पंचगण रामचरण साहू, सरदार साहू, धर्मेंद्र साहू, केसर साहू, दुर्गा तारक, उमा तारक, हीरा साहू, हीरा साहू, सुरेंद्र साहू मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के सचिव संतोष साहू ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button