
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र= 8815207296
गरियाबंद/छुरा:-छत्तीसगढ़ कलार समाज महासभा के आयोजन छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरी में रखा गया था । जिसमे समूचे छत्तीसगढ़ के कलार समाज के सामाजिक बन्धु व प्रतिनिधिगण मौजूद रहे । बता दे कि प्रत्येक पंचवर्षीय में कलार समाज का प्रान्तीय चुनाव सम्पन्न होता हैं। जिसमे सामाजिक पदाधिकारी गण अपना मत देकर मतदान करते हैं । इस वर्ष प्रांताध्यक्ष के लिए 3 दावेदार थे । जिसमें युवराज सिन्हा पैनल ने बाजी मारी औऱ युवराज सिन्हा कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष पद पर जीत हासिल किए । उनके इस जीत पर समाज के लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित किये। वही चुनावी माहौल के दौरान मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । जिसमें छुरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष शिवलाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष हरिराम सिन्हा, सचिव हेमंत सिन्हा का कलार महासभा में शील्ड भेटकर एवं हार पहनाकर समाजिक बन्धुओ के द्वारा सम्मान किया गया । सम्मानित सामाजिक पदाधिकारियों को चिंताराम सिन्हा, बालचन्द सिन्हा, किशन सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा छुरा, राजेन्द्र सिन्हा, मिथलेश सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा हरदी,बालचन्द सिन्हा, करण सिन्हा, ईश्वर सिन्हा आदि समाजिक बन्धुओ ने शुभकामनाएं प्रेषित किये।

