जरूरतमंदों को जंगली फैमिली हेल्थ फाउंडेशन निरंतर बांट रही राशन…

दिलीप कुमार वैष्णो आपकी आवाज

कोरबा छत्तीसगढ़ :। वैश्विक महामारी कोविड कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिले में लाकडाउन जारी है। वहीं दूसरी ओर इसके चलते गरीब परिवारों को जीवनयापन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए जंगली फैमिली हेल्थ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्र के अनेकों वार्डो में सूखा राशन वितरण किया।

लाक डाउन से गरीब परिवारों को जीवनयापन की समस्या और रोजगार भी ठप्प पड़ गया है। ऐसे में गरीब जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए जंगली फैमिली हेल्थ फाउंडेशन ने आम जनों के सहयोग और साथ से निरंतर नगर निगम सीमा अंर्तगत सभी वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरण कार्य किया जा रहा है। अब तक हमारी संस्था के द्वारा करीब 500 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन उपलब्ध कराया गया है।

मसूद अहसन और इज़हार खान ने कहा कि, यह आपदा परीक्षा की घड़ी है। इससे विचलित नहीं होना है। इस समय सभी को मिलकर एकदूसरे की मदद करना ही सच्ची सेवा होगी। आज कुछ वार्डों में करीब 35 पैकेट सूखा राशन समान का वितरण किया गया। इस दौरान सदस्यों ने घर-घर जाकर 18 प्लस लोगों को वैक्सीनेशन टीका आवश्य रूप से लगवाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर इज़हार खान , मसूद अहसन , दविंदर सिंह , सूरज कुमार , अफ़ज़ल खान , इरफान , कमला साहू , मंदिर कुजूर , अज़हर खान , योगेंद्र साहू , विनोद कुमार , गीतेश चंद्रा , सतीश बेला , अनिल रजक सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button