
जशपुर जिला के इस पवन भूमि पर 9 दिनों तक चलेगा ऋषि परम्परा महायज्ञ, और हो रहा है भागवत कथा..उमड़ेंगे भक्त और छाया रहेगा भक्तिमय वातावरण…
दिनांक 13 फरवरी से बग़ीचा ब्लॉक के पन्डरापाठ के मेन्डरपाठ में श्रीमद्भागवत कथा और ऋषि परंपरा महायज्ञ का शुभारम्भ हो गया है। सबसे पहले इस महायज्ञ के प्रारम्भ होते ही लोगों में खूब उत्साह देखा गया। जहां कलश यात्रा निकालकर पहले ईश्वर को स्थापित किया गया है, और श्रीमद्भागवत कथा का वाचन शुरू हो गया।
हम आपको बता दें कि यह धार्मिक अनुष्ठान यहां पिछले कई वर्षों से लगातार होता आ रहा है। जिसमे क्षेत्र के श्रद्धालुओं का अच्छी खासी संख्या देखी जाती है।

इस पूरे कार्यक्रम को घिर्रा गुरु महाराज, नागेश्वर स्वामी जी महाराज सरनाधाम को गुरु मानकर इस आयोजन को किया जाता है। इस कार्यक्रम के कथा वाचक के लखन जी महाराज अयोध्या धाम के द्वारा किया जा रहा है, जहां श्राद्धालु मंत्र मुग्ध होकर इस कथावाचन को सुनने उमड़ रहे हैं। यह पूरा महायज्ञ का कार्यक्रम 12 फरवरी से शुरू होकर 20 तारिख को हवन यज्ञ के द्वारा समाप्त होना है।
इस पूरे कार्यक्रम में गहिरा गुरु जी के सुपुत्र बब्रुवाहन महाराज और सरनाधाम स्वामीजी महाराज के सुपुत्र सुभाष महाराज जी उपस्थित रहेंगे।
फिलहाल इस पूरे महायज्ञ और भागवत कथा से एक भक्तमय वातावरण इस वनांचल क्षेत्र में रहेगा, जहां भक्तों के साथ आम लोगों का उमड़ना इन 9 दिनों तक जारी रहेगा।