अवैध कॉलोनियों और बिना नपा के मंजूरी के चल रहे निर्माण कार्यों पर सीएमओ प्रवीण सिंह गहलोत गाज बनकर गिरे

सक्ती। नपा सीएमओ अवैध कॉलोनियों पर गाज की तरह बरस रहें हैं, वही नपा के नियमों का उल्लंघन कर रहे नए निर्माण कार्य पर भी काफी शख्ती से करवाई करते हुए सामग्री जप्ती भी की जा रही है।
ज्ञात हो कि नगर में भूमाफियाओं का काफी आतंक है और भूमाफियाओं द्वारा लगातार जमीनों को टुकड़ों में अवैध प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है, जिस पर नपा सीएमओ द्वारा कार्रवाई करते हुए भूमाफियाओं को यह बता दिया कि गलत काम ज्यादा दिन नहीं चल सकता और अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई देर से ही सहीं होती जरूर है। वार्ड क्रमांक 7 जगन्नाथपुरम कॉलोनी सरकारी नियमों के अनुसार पूरी तरह से अवैध है वहीं उक्त जमीन भी औद्योगिक डायवर्सन की जमीन है, क्योंकि दो दशक पहले उक्त स्थान पर राइस मिल संचालित था, उसके बंद होने के बात जमीन मालिक द्वारा सरकार के राजस्व को चूना लगाते हुए आवासीय डायवर्सन ना करा कर सीधे अवैध प्लाटिंग कर लोगों को बेच दिया, वर्तमान में जगन्नाथपुरम में सैकड़ों मकान बन चुके हैं, और अवैध कॉलोनाइजर द्वारा सर्व सुविधा की बात करते हुए लोगों के साथ भी छल किया है। वहीं वार्ड क्रमांक 16 में भी गेवाडीन नाम से अवैध कॉलोनी के निर्माण हुआ और वहां पर भी 22 एकड़ में अवैध प्लाटिंग कर बेचा गया, 2019 से पहले गेवाडीन कॉलोनी ग्राम पंचायत सोंठी अंतर्गत था मगर 12 जुलाई 2019 को उक्त कॉलोनी वाले क्षेत्र को पालिका अंतर्गत परिसीमन में लाया गया। यहां बताते चलें कि उक्त कॉलोनी अंतर्गत बनीं सड़कें पालिका द्वारा बनाई गई थी, जो पूरी तरह से गलत है, लेकिन रसूखदारों का असर नगर में शुरू से ही सर चढ़ कर बोलता है। वर्तमान में भी गेवाडीन कॉलोनी के फेज 2 में प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है और निर्माण भी जोरों पर है, जानकारी लगते ही पालिका सीएमओ द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।