जामवत के हमले से ग्रामीण घायल राइनो की सहायता से पहुंचाया गया अस्पताल

रायगढ़ : आज सुबह करीब 11:00 बजे जमवत के हमले में ग्रामीण घायल हो गया मामला पूंजीपथरा क्षेत्र का है जहां पूंजीपथरा राइनो को सूचना मिली कि ग्राम तुमीडीह के जंगल में भालू ने ग्रामीण पर हमला कर उसके हाथ, पैर को चोट पहुंचाया हैं जिस पर पूंजीपथरा राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर ईआरवी वाहन में आरक्षक मुकेश चौबे, ईआरवी वाहन चालक के साथ ग्राम तुमीडीह पहुंचा, जहां भालू के हमले से घायल हुआ नीलांबर मांझी पिता सुकलाल मांझी उम्र 38 वर्ष निवासी तुमीडीह बताया कि सुबह लकड़ी लेने जंगल गया था, वहां अचानक भालू आकर हमला कर दिया, बड़ी मुश्किल से स्वयं को बचाया । आहत को डायल 112 स्टाफ द्वारा सीएचसी घरघोड़ा ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button