
*हितग्राही को मिला आयुष्मान कार्ड का लाभ पूर्णतः निःशुल्क हुआ ऑपरेशन*
*परिजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा का माना आभार*
*बेमेतरा: 13 नवंबर 2025/* स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रथम स्वतंत्र वी एच (वेजाइनल हिस्ट्रेक्टॉमी) ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया,
**वेजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी (Vaginal Hysterectomy)**। यह एक प्रकार की शल्य चिकित्सा है जिसमें योनि के माध्यम से गर्भाशय को हटाया जाता है।
*VH सर्जरी के लाभ:*
– *कम रिकवरी समय:* VH सर्जरी के बाद रिकवरी समय आम तौर पर कम होता है।
– *कम दर्द:* VH सर्जरी के बाद दर्द आम तौर पर कम होता है।
– *कम स्कार:* VH सर्जरी में कोई बाहरी स्कार नहीं होता है।
–
प्राप्त जानकारी अनुसार सैगोना (कारेसरा) निवासी चम्पा बाई,51वर्ष विगत 7 माह से बच्चादानी बाहर निकलने के शिकायत से बहुत परेशान थी जिसपर उन्होंने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारेसरा में जाकर जांच करवाई जहां उन्हें जांच कर जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलने कहा गया,चम्पा बाई ने जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विभा बर्मन से सम्पर्क कर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराई ,स्थिति को देखते हुएं डॉक्टर बर्मन ने उनके संपूर्ण आवश्यक जांच कराने के बाद बताई कि यह परेशानी आपरेशन से बच्चादानी बाहर निकालने पर ही दूर हो सकती है जो कि उच्चोखिम ऑपरेशन है जिसके लिए बाहर जाना पड़ सकता है,परिजन के निवेदन पर डॉ विभा बर्मन ने सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू को अवगत कराते हुए उनके व परिजन के सहमति से जिला चिकित्सालय में ही स्वतंत्र वी एच ऑपरेशन की तैयारी हेतु निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अमिताभ साहू से सम्पर्क कर ऑपरेशन के लिए दिनांक 12 नवम्बर तय कर आवश्यक तैयारी शुरू कर उक्त दिनांक को वी एच ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया जिसमें ऑपरेशन एक घंटा बीस मिनट देर तक चला,इस ऑपरेशन के बाद अभी हितग्राही पूर्णतः स्वस्थ महसूस कर रही हैं। यह वी एच ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा जिला चिकित्सालय में पूर्णतः निःशुल्क किया गया है ।
जिला चिकित्सालय में हुए इस वी एच ऑपरेशन के लिए श्री मति चंपा बाई पति रघुराम साहू के पुत्र हेमलाल और पुखराज ने डॉ विभा बर्मन के साथ सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू का इस निःशुल्क सफलता पूर्वक सुविधा के साथ आपरेशन कराने के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि यदि यह ऑपरेशन यहां जिला चिकित्सालय बेमेतरा में नहीं होता तो हमे बाहर निजी अस्पताल में लगभग 80 हजार रुपए तक ऑपरेशन ईलाज में खर्च करना पड़ता जो कि यहां पूर्ण सुविधा दिया गया और ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से पूर्णतः निःशुल्क हुआ।
इस वी एच ऑपरेशन सफलता पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा से डॉ विभा बर्मन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अमिताभ साहू निश्चेतना विशेषज्ञ,नर्सिंग स्टाफ श्रीमति रूखमणि, श्रीमति ट्विंकल, के साथ ओटी सहायक राम,तोषण,रागिनी,पारस, कृष्णा आदि का प्रमुख रूप से सहयोग रहा ।
एम सी एच प्रभारी डॉ कोसरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय बेमेतरा में अक्टूबर माह में कुल 232 डिलीवरी हुई है जिसमें 169 नार्मल और 63 उच्चोखिम प्रसव स्तर होने से ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक किया गया है वहीं नवंबर में अभी तक 105 डिलीवरी हुई जिसमें 83 नार्मल और 22 ऑपरेशन से किया गया है एम सी एच में 3 गाइनेकोलॉजिस्ट,के साथ मात्र 9 स्टॉफ नर्स है और स्टाफ की पूर्ति नितान्त आवश्यक है जिनसे जरूरतमंद को और उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा सके।
















