
सक्ती। जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला आज नगर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे, वहीं पुरेन्हा तालाब कक भी औचक निरीक्षण किया।
जनपद पंचायत सक्ती के सभाकक्ष में जिला जांजगीर चांपा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जनपद पंचायत क्षेत्र के सक्रिय गोठानो के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सचिव तथा नोडल अधिकारियों की सामूहिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें गोधन न्याय योजना के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। वहीं कलेक्टर ने इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित भी किया कि सभी गोठानो की समीक्षा कर योजना को सफल बनाने में कार्य में प्रगति लाएं। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अगर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 10% सीट बढ़ाने का प्रपोजल भेजें, जिसे शासन की मंजूरी लेने के लिए भेजा जाएगा, वहीं श्री शुक्ला ने स्कूल भवन के संबंध में कहा कि निविदा हो चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और सम्पूर्ण निर्माण मेरे देखरेख में ही होगा। साथ ही कलेक्टर ने आगे कहा कि मोहल्ला क्लास की व्यवस्था को सुनिश्चित कर ऑनलाईन क्लास के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। वहीं हॉस्पिटल के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने मातृ शिशु हॉस्पिटल में चल रहे कार्यो को जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया, और नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण संबंधी बारीकी से जानकारी ली और जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। पत्रकारों के सवाल पर कलेक्टर जांजगीर ने सक्ती बीएमओ को कड़े शब्दों में कहा की आयुष्मान कार्ड नहीं बनने की शिकायत दोबारा नहीं मिलनी चाहिए कलेक्टर ने सक्ती दौरे के दौरन पूरेन्हा तलाब में लग रहे चौपाटी का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था सुचारू रूप से बने रहे इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिया। जांजगीर कलेक्टर के दौरे के दौरान अपर कलेक्टर लीना कोसम, एसडीएम सक्ती रेना जमील, लोक निर्माण विभाग के ईई केशव प्रसाद लहरे, जिले के संयुक्त कलेक्टर श्री पैंकरा, तहसीलदार सक्ती शिव कुमार डनसेना, सीएमओ नपा सक्ती प्रवीण सिंह गहलोत, नायब तहसीलदार आशीष पटेल, पुलिस उपनिरीक्षक नवीन पटेल सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।