
जिले को कोविड 19 के टिकाकरण के लिए 25000 डोस टीका प्राप्त….
जशपुरनगर 17 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है । राज्य शासन से जशपुर जिले के लिए कोविड 19 के 25000 डोस टीका प्राप्त हो गया है ।जिसका सभी केन्द्रों में वितरण किया गया है । कलेक्टर ने 45 वर्ष आयु के सभी लोगों को अपने नजदीकी के टिका केन्द्र पहुंचकर टिका लगवाने की अपील की है ।