
दिनेश दुबे
आप की आवाज
यह ट्रेन की बोगी नही साहब बल्कि स्कुल है
बेमेतरा ====थान खम्हरिया नगर के कन्या प्राथमिक शाला भवन को पेन्टरो ने हूबहू रेलगाड़ी का नमूना दिया है रेलगाङी के इंजन के साथ ही सभी कमरे को पूरी बोगी का डिजाइन दिया है जो सबको आकर्षित कर रहा है इसका नाम भी एजुकेशन एक्सप्रेस रखा गया है।।प्रधानपाठक राजेन्द्र शर्मा की सोच की बच्चो को शिक्षा के प्रति रूची व अच्छी वातावरण बनाने का प्रयास इसकी रेलगाड़ी के नमूने बनाकर किया गया है इस स्कूल मे बच्चियाँ भी उत्साह के साथ पठन कार्य करने के साथ ही खेल मे भी अग्रणी है।




