
जैन साधु संतो के खिलाफ अभद्र शब्दों एवं आलोचना करने वाले बघेल के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*बेमेतरा जिले के जैन समाज ने दिखाया एकजुटता
*बेमेतरा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन
*छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही एवं एफआईआर दर्ज करने सौंपा ज्ञापन
*जब तक सूरज चांद रहेगा जैन साधु संतों का सम्मान रहेगा
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के जैन समाज ने बेमेतरा कलेक्टर को जैन साधु संतो की आलोचना , अभद्र शब्दो का प्रयोग करने वाले अमित बघेल , छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपे
*बेमेतरा जिले के जैन समाज के सभी सदस्यो ने एकजुटता का परिचय देते हुए जैन समाज के संत जो अहिंसा के पुजारी है समाज को सही रास्ता दिखलाते है ऐसे संतो की आलोचना , अभद्र शब्दो का प्रयोग करने वाले अमित बघेल ,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने को लेकर ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैंद्रीय गृहमंत्री के नाम बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया प्रशासन से आग्रह किया गया कि इस प्रकार से अशांति फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कीजावे,सबसे पहले बीजा जैन श्री संघ द्वारा बीजा द्वारा देवरबीजा चौकी प्रभारी को अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा ।
*** आप को बता दे की सारे विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले,आपसी प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ाने वाले, जियो और जीने दो का संदेश देने वाले और जगत के सभी प्राणिमात्र के प्रति करुणा भाव धारण करने वाले जैन मुनियों के बारे में ऐसी धारणा रखने वाले और खुले मंच से उनके प्रति ऐसी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले कि मानसिकता का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। अमित बघेल जिन्होंने आज जैन मुनियों के बारे में बहुत ही गंदे शब्दों का प्रयोग किया है, यह छत्तीसगढ़ राज्य जो कि आपसी प्रेम और सद्भाव के लिए जाना जाता है, के लिए अच्छा सूचक नहीं है और यह बयान इस प्रेम सद्भाव के वातावरण में जहर घोलने वाला कृत्य है। अगर शासन इस प्रकार की कृत्य पर संज्ञानत्र लेकर कार्यवाही नहीं करेगी तो भविष्य में सभी जाति विशेष कर अल्पसंख्यकों को विशेष परेशानी होगी। *छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में इन शब्दों का प्रयोग किसी भी साधु के लिए नहीं किया गया है, यह एक बहुत ही निंदनीय कृत्य है। अमित बघेल द्वारा ना सिर्फ जैन मुनियों के प्रति अपशब्द कहे गए अपितु समय आने पर इंसानों को तक मारकर जीव बलि देने तक कि बात कही गई जोकि सर्व मानव समाज के लिए अपमानजनक है एवं उनकी घिनौनी सोच को दर्शाती है
** ज्ञापन देने वालों में बीजा जैन श्री संघ से राजेश सांखला (ए) अध्यक्ष,गौतम बाफना, सुरेश बाफना,ज्ञानचंद जैन, उत्तम चंद जैन,पारस बोहरा,राजेश सांखला, राकेश सांखला,गौतम बोथरा,दिनेश बोथरा,रोहित जैन राजेश मालु,राहुल जैन,अशोक जैन शुभम बोथरा,संदीप जैन,हिमांशु बोथरा,विक्की पारख,वर्धमान छाजेड़, शोभा बाफना, सोनल.बोथरा,शशि सांखला,जुली सांखला,कंचन सांखला,सीमा सांखला,संगीता बोथरा,बबली बोथरा एवं अन्य
*बेमेतरा जैन श्री संघ से प्रकाश जैन,कोमल जैन,संजू जैन प्रिंस सुराना,विनित जैन,कलपेश जैन, किरण जैन, नवीन जैन, हिमांशु जैन,डिया जैन, एवं अन्य
*साजा जैन श्री संघ से निकेश जैन,अरुण कोठारी,योगेश बागरेचा,छगन गोलछा,मुकेश छाजेड़ प्रेम गोगड, एवं अन्य
*देवकर से श्रेयांस बोरा
*थानखम्हरिया से सरिता जैन,अनमोल जैन
*बेरला जैन श्री संघ से विजय जैन, सुभाष लोढा, हर्षद सुराना,ललित कोचर, शांतीलाल जैन, फत्ते लोढा हर्षद लोढ़ा ,संदीप जैन, आलोक जैन, प्रमोद सुराना ,नेहा सुराना, शोभा जैन,पुष्पा जैन,मुस्कान जैन, ज्योति सुराना ,सरिता बोथरा, टींकल सुराना सहित ने सौपा ज्ञापन ।