
धौंराभांठा क्षेत्र के समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने लैलूंगा विधायक से उनके गृह पहुंच कर सौजन्य मुलाकात की
आप की आवाज
*प्रतिनिधि मण्डल में धौंराभांठा क्षेत्र के समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने लैलूंगा विधायक से उनके गृह पहुंच कर सौजन्य मुलाकात
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत 22अगस्त को धौंराभांठा क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं मोबाईल टावर की समस्या लेकर माननीय विधायक महोदय चक्रधर सिंह सिदार के निवास पर मिला। एक-एक कर विस्तार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
विधायक ने कहा कि अपने स्तर पर मैं समस्याओं के समाधान में लग हूँ और पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें भी अवगत करा चूका हूँ। कई समस्याओं को लेकर आये महिला एवं पुरूषों का समाधान उन्होंने ने सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल समाधान किया। नगद राशि दे कर भी पीड़ितों का सहायता किया।
प्रतिनिधि मंडल में धौंराभांठा सरपंच हेमसागर सिदार, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश बेहरा, उपसरपंच आमगांव प्रभात यादव, क्षेत्र के युवा पत्रकार अशोक सारथी, क्षेत्र के शिक्षाविद् एवं समाज सेवी द्वय बनमाली प्रसाद सिदार एवं एस.पी.गुप्ता सम्मिलित थे।