
अशोक सारथी रायगढ़। रायगढ़ जिले के विकासखंड तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत जांजगीर के ग्राम नागरामुडा जहां चार बटे एक जिंदल का माइस है उस क्षेत्र के आस पास शासन के आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है इसकी भनक जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद किसी प्रकार की रोक नही लगाना ओर न ही कार्यवाही करना समझ से परे है या फिर हो सकता है हिस्सेदारी का खेल हो क्योंकि 23 जुलाई 2021 को स्थानीय प्रशासन ने उस क्षेत्र में निर्माण करने पर पाबंदी लगा दी थी इसके बावजूद भी चार बटे एक क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है
जानकारी के अनुसार यह खबर आ रही है कि उस क्षेत्र में उद्योग आने की संभावना से ही बड़े बड़े धन्ना सेठ वहां पर रातो रात जमीन खरीद कर निर्माण कार्य रातों-रात कराते जा रहे हैं ताकि समय आने पर जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग किया जा सके
हालांकि घरघोड़ा एसडीएम ने पहले ही साफ कर दिया है कि क्षेत्र का ड्रोन सर्वे हुआ था उसी के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा लेकिन जब अनुविभागीय अधिकारी के आदेशों का खुला उलंघन हो और कोई कार्यवाही न हो तो इसे सिर्फ औपचारिकता निभाना ही कहा जा सकता है ताकि उच्चाधिकारियों के सामने अपनी नाक बचा रहे
स्थानीय निवासियों से आपकी आवाज परिवार की टीम ने चर्चा की तो नाम नहीं लिखने की शर्त पर एक गुरुजी ने कहा कि जिला प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारियों ने भी यहां पर अपना जमीन खरीद कर रखा है और निर्माण कार्य करा रहे हैं या फिर करा चुके हैं इसके अलावा दोनों ही प्रमुख पार्टियों के कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस क्षेत्र में जमीन खरीद कर मकान का निर्माण करा रहे हैं या करा चुके हैं अब सवाल यह बनता है कि जिला प्रशासन के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि मिलकर जिला सरकारऔर स्थानीय प्रशासन केआदेश के फैसले को धजिया उड़ा रहे हैं तो आप तो लोगों से क्या अपेक्षा की जा सकती है यह बात तय है की जिस क्षेत्र के उन लोगों को खाने के लिए गरीबी रेखा का राशन लेना पड़ता है वह अचानक बड़े-बड़े मकानों का मालिक कैसे हो गए यह समझ से परे लगता है एक स्थानीय ने कहा कि पूरे जमीन के खेल में रायगढ़ के धन्ना सेठ और अधिकारियों का पैसा लग रहा है जिला प्रशासन और आयकर विभाग दोनों को मिलकर जांच करना चाहिए ताकि वास्तविकता सबके सामने आ सके


वर्सन। हम लोग ने उस क्षेत्र का ड्रोन सर्वे पहले ही करा लिया और उसी के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा अशोक मार्बल एसडीएम घरघोड़ा




