लीनेस सेवांजलि ने बच्चों को 5 स्टार अवार्ड प्रदान किया”

लीनेस क्लब एरिया 06 का एरिया प्रोजेक्ट 5 स्टार अवार्ड के अंतर्गत एरिया 06 के अंतर्गत सभी क्लबों के द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में छात्र छात्राओं मे उनकी विद्यालयीन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर 05 छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों में प्रतिस्पर्धा और अपनी क्षमता के साथ साथ सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए प्रेरणा प्रदान करना और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय के मार्गदर्शन में गतिविधि संपन्न कराने का निश्चय किया गया था । इसी उद्देश्य के अंतर्गत लीनेस सेवांजली ने 23 अगस्त को शासकीय प्राथमिक विद्यालय बड़े अतरमुडा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि पटेल के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों के विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का आकलन के आधार पर पढ़ाई के लिए भारती खड़िया 3री, अनुशासन के लिए भारती सिदार 4थी, खेल के लिए विकास खड़िया 4थी, एक्टिवनेस के लिए उज्जवल यादव 5वी, चित्रकला के लिए करन खड़िया 5वी को 5 स्टार अवार्ड प्रदान किया गया । बच्चों को पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग, स्टेशनरी, प्रमाण पत्र और सभी बच्चों को स्वीट वितरित किया गया। विद्यालय में सभी बच्चों ने एरिया आफिसर और सेवांजली सदस्यों का स्वागत, स्वागत गीत के साथ साथ स्व निर्मित सुंदर सुंदर स्वागत कार्ड देकर किया । बच्चों ने अपने हाथ से निर्मित राखियों का भी सभी के सामने प्रदर्शन किया । एरिया आफिसर ली सुमिता पांडेय ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कठिन प्रयास करते रहना चाहिए और देश और समाज के लिए अपना योगदान देना चाहिए । आज के चंद्रयान लैंडिंग की बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें आज के शाम के कार्यक्रम को अवश्य देखने को कहा और भविष्य में देश के लिए ऐसा उपलब्धि के कार्य करने हेतु प्रेरित किया । प्रभारी शिक्षिका ने बच्चों को आश्वस्त किया की यदि बच्चे सुविधा के अभाव में घर में कार्यक्रम नही देख पाएंगे तो सुबह विद्यालय में वे बच्चों को इसे अवश्य दिखाएंगी । इस कार्यक्रम में सेवांजली क्लब की संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव, ली प्रियंका श्रीवास्तव, ली ममता चौहान, ली सुधा मिश्रा, ली प्रिया पांडेय, ली निशात अली, ली कावेरी शुक्ला प्रमुख हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button