
25 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अक्टूबर को
जशपुरनगर 20 अक्टूबर 2021/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्यूजन माइक्रो लिमिटेड से 25 पदों पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। उक्त पद हेतु प्लेसमेंट का आयोजन 25 अक्टूबर 2021 को किया जा रहा है। जिसमें फील्ड ऑफिसर के 10 पद हेतु न्यूनतम योग्यता 12 वीं एवं सीनियर फील्ड ऑफिसर 15 पद हेतु न्यूनतम 12वीं पास एवं 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे आवेदन समस्त मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट भाग ले सकते है।