
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
गुरूवार की सुबह करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश होने पर कोलिहा के मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिर रोड में पड़ा हुआ था। जिससे लवन-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग 3 घण्टे तक बाधित रहा। दोनो तरफ से 5-5 किलोमीटर की अंतराल तक वाहनों की लम्बी कतारे लग गई थी। स्थानीय निवासी डाॅ. हरिकिशन वर्मा ने जागरूकता दिखाते हुए सबसे पहले बिजली विभाग को फोन कर पेड़ गिरने की वजह से विद्युत पोल से तार गिरने के संबंध में जानकारी दिया। जिसके बाद पुलिस चौकी लवन को भी सूचित किया गया। वर्मा ने बताया कि बुधवार व गुरूवार की रात्रि को तेज आंधी तुफान गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। तेज आंधी की वजह से ग्राम कोलिहा मुख्य मार्ग के किनारे लगा हुआ एक पीपल का विशालकाय पेड़ रोड में गिर गया। जिसकी वजह से पूरे 3 घण्टे तक दोनो तरफ आवागमन बाधित रहा। गांव के लोगो की मदद से पेड़ को कटवाया गया। जिसके बाद धीरे-धीरे रास्ता क्लीयर होता गया। वही, पेड़ के गिरने के चंद सेकण्ड पहले एक चार पहिया वाहन गुजर रहा था। पेड़ गिरने पर वाहन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगााकर वाहन को कंन्ट्रोल किया। फिलहाल कोई अप्रीय घटना तो नहीं घटी लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यदि मौके पर कोई वाहन गुजर रहा होता तो एक गंभीर हादसा होने का डर था। पेड़ को हटाने में ग्राम कोलिहा के रहने वाले व्यक्ति रामपाल देवदास, सुद्वूराम मनहरे, मुन्ना लाल मनहरे, भुनेश्वर वर्मा पंच, मंगलचंद कोसले का विशेष योगदान रहा।