दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन मकान पर किया किया जा रहा है कब्जा महिला ने कलेक्टर से लगाई फरियाद

कहाँ मेरी दादी की जमीन पर से उक्त व्यक्ति ने गलत तरीके से कब्जा किया है ।

अलीराजपुर,मध्यप्रदेश

अलीराजपुर ÷ मेडम हमारी जमीन पर एक दबंग यूवक द्वारा जबरन कब्जा किया हूआ है हमारी जमीन वापस करवा दो ऐसी गूहार जन सूनवाई मे एक पीडीत महिला द्वारा लगाई गई जिसमे बताया गया की मै प्रार्थी – माया पिता कन्हैयालाल जाति हरिजन (मेहतर) निवासी वार्ड क्रमांक 08 चoआजाद नगर जिला अलिराजपुर म0प्र0 विरूद्ध फिरोजा पति अजीज शेख जाति मुस्लिम निवासी वार्ड क्रमांक 08 च०शे0आजाद नगर जिला अलिराजपुर म0प्र0 हमारा मकान पूर्व में मेरी दादी स्व0 बजुडी बाई पति भुरू के नाम वार्ड क्रमांक 08 में स्थित है, दादी की मृत्यु हो जाने के बाद उक्त मकान स्व० कन्हैयालाल पिता भुरू के नाम
पंचायत रेकार्ड में दर्ज हुआ जो आज पर्यन्त तक नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में दर्ज है। फिरोजा पति अजीज शेख का वार्ड क्रमांक 08 च0आजाद नगर में मेरी भूमी है ऐसा बता रही है गलत है क्योंकि उस समय उनके ससुर (बशीर मोहम्मद अलिराजपुर से भाबरा नौकरी करने आते थे। वह बाहर गाँव के निवासी थे। जिसकी मृत्यु के बाद उनके लडके रसीद मोहम्मद पिता बशीर की अनुकम्पा नियुक्ति हुई वह तहसील कार्य में भृत्य के पद
पर है। इससे मालुम हो जायेगा की यह कहा के निवासी है। उक्त भूमि पर हमारा मकान बना हुआ था। वर्षा ऋतु के कारण उक्त मकान गिर गया। हमारी गरीबी के कारण उक्त जमीन पर मकान नहीं बना पाये।
उक्त जमीन को खाली पडी देख पडौसी अजीज खाँ पिता बशीर खॉ द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया तथा इसकी पत्नी फिरोजा पति अजीज शेख के नाम का ग्राम पंचायत भाबरा का पट्टा दिनांक 15/09/1979 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। यह कि यदि सम्बधित फिरोजा बाई के नाम जो कागज प्रस्तुत किये गये है। वे पूर्णतः नकली है क्योकि उक्त भूमि आज पर्यन्त तक नगर परिषद के रेकार्ड में दर्ज नहीं है। मेरे द्वारा दिनांक 14/10/2019 को आवेदन प्रस्तुत करने के 21 दिन बाद तक
संबधित द्वारा पाईप लगाकर चारों ओर पतरें लगा दिये गये। जिसे हटाने के लिये भी मेरे द्वारा
दिनांक 07/12/2019 को एस.डी.एम. साहब व जिले के सभी अधिकारीयों को रजिस्ट्रर्ड डाक द्वारा भेज के निवेदन किया गया। फिरोजा पति अजीज का कहना है कि जमीन का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा 15/09/1979 को , रसीद नम्बर 44 बुक क्रमांक 06 में ग्राम पंचायत द्वारा बेचान किया गया
ऐसा बता रही है वह रसीद नकली है। क्योकि 1974 से ग्राम पंचायत भाबरा में बजूडी बाई
पति भूरू को पट्टा जारी कर दिया गया था। इसके बाद तो उस जमीन का पट्टा दोबारा ग्राम पंचायत द्वारा जारी नही किया गया है। तो यह पट्टा एवं रसीद कहाँ से नकली लाई अजीज द्वारा जबसे इनके पास नकली पट्टा एंव रसीद भी नकली है। रसीद नम्बर 38/2
में हस्ताक्षर के निचे 15/06/69 लिख है। रसीद के उपर दिनांक 14/09/69 जो कि रसीद भी नकली है। क्योकि रसीद में दिनांक भी मे भी गलती है यह रसीदे गलत है। आज पर्यन्त तक तहसील एवं नगर परिषद कार्यालय में दर्ज नहीं है। यह कि सम्बधित फिरोजा बाई के पति अजीज के द्वारा वार्ड शिक्षा रजिस्टर में सभी परिवार का जन्म सम्बधित बायोडेटा लिखवाया है। फिरोजा जन्म तिथि 20/12/1966 है। समग्रा आई.डी. . नामवली. आदि
दस्तावेज यह सिद्ध करता है कि पट्टा बनाया गया है। वह नकली है। मकान पूर्व में मेरी दादी बजुडी बाई पति भूरू के नाम वार्ड क्रमांक 08 में स्थित
है। दादी की मृत्यु हो जाने के बाद उक्त मकान स्व० कन्हैयालाल पिता भूरू के नाम ग्राम पंचायत भाबरा रेकार्ड में दर्ज हुआ जो आज पर्यन्त तक नगर परिषद चशे0आजाद नगर (भाबरा) में दर्ज है। प्रमाण पत्र एवं रसीदे संलग्न है उक्त मकान की जमीन का पट्टा ग्राम पंचायत भाबरा द्वारा मेरी दादी बजुडी बाई पति भूरू के नाम दिनांक 10/05/1974 का है। जो सरपंच साहब के हस्ताक्षर दिनांक 15/06/1974 को होने के बाद प्राप्त हुआ। मेरे पिता कन्हैयालाल पिता भूरू के पास ग्राम पंचायत से लेकर आज पर्यन्त अभी तक कर (टेक्स) नगर परिषद चशे0आजाद नगर में मेरे द्वारा जमा किया जाता है। समस्त रसीदे संलग्न प्रमाण पत्र भी संलग्न। यदि सम्बधित फिरोजा बाई के नाम जो दस्तावेज पूर्णतः नकली है क्योंकि उक्त भूमि आज पर्यन्त तक नगर परिषद , तहसील के रेकार्ड में दर्ज नहीं है। सिर्फ मेरे बाप दादा
की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसे हटवाया जावे। संलग्न प्रमाण पत्र (न.पा.)
उपरोक्त बिन्दु अनुसार 1 से 11 तक जॉच कर मेरी पूर्वजो की भूमि पर कब्जा कर
अतिक्रमण कर रखा है जॉच कर हटवाने की कृपा करे।

रिपोर्ट:-कन्हैया राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button