
पति को लापता समझ ब्लाइंड लेडी ने लगाया फोन, पुलिस ने आकर देखा तो बेड पर पड़ा था शव
नई दिल्ली: ब्रिटेन की पुलिस एक ऐसे केस की इन्वेस्टिगेशन कर रही है जिसमें 76 साल की अंधी महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका पति गायब है लेकिन उसका पति तो बेड पर ही मृत पड़ा था.
पत्नी ने पुलिस को बताई अजीब बात
Daily Star की खबर के अनुसार, विलियम रॉबर्ट लैंग जूनियर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर से उसके पति बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि ये अजीब बात है. आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.
बेड पर मरा पड़ा था अंधी महिला का पति
इस सूचना को मिलने के बाद पुलिस बुधवार शाम 6 बजे के बाद कपल के घर पहुंची तो वह शॉक्ड रह गई. उनका पति को बेड पर मरा पड़ा था जिन्हें कई गोलियां मारी गईं थी.
पुलिस इस बात से हो रही हैरान
अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पति को इतनी गोलियां मारी गईं लेकिन उन्हें किसी भी गोली की आवाज क्यों नहीं सुनाई दी. अब पुलिस इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
सारे सबूतों को खंगाल रही है पुलिस
अब पुलिस इस बात को जानने की कोशिश कर रही है कि अंधी महिला के पति की हत्या क्यों और किसने की है. पुलिस इस मामले में सारे सबूतों को खंगाल रही है और हर उस डिटेल्स पर काम कर रही है जो उसे कातिलों तक लेकर जाए.