टपरंगा में श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा अक्षत कलश शोभायात्रा निमंत्रण कार्यक्रम सम्पन्न…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टपरंगा में अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के हेतु अक्षत कलश निमंत्रण घर-घर जा कर दिया गया। जिसमें गांव के समस्त महिला पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चे सभी बीच बस्ती बजरंगबली के प्रांगण में एकत्र हुए और संपूर्णनिधि कार्यकर्ता संतोषानंद पुजारी,बनमली सिदार जांजगीर गुरुजी एवं ग्राम पंचायत धौंराभांठा के सरपंच हेमसागर सिदार एवं ग्राम के वरिष्ठजन रविशंकर गुप्ता आदि को पुष्प एवं जय श्री राम के गमछा के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात नगर कीर्तन करते हुए बजरंगबली जी की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पण कर कमला सिदार के यहां बने राम दरबार में विराज किए राम लला की भेंट कर घर-घर अक्षत कलश निमंत्रण दिए जगह-जगह में भक्तों के स्वागत के लिए जलपान में खीर- पुरी,बड़ा,पकवान सभी को खिलाया गया। नगर कीर्तन में जय श्री राम, जय श्री राम के धुन से पूरे गांव राममय हो गया ऐसा गांव के इतिहास में पहली बार हुआ है जो राम भक्त राममय होकर अक्षत निमंत्रण में भाग लेकर शोभा बढ़ाया ।

इस कार्यक्रम में विशेष योगदान एवं कीर्तन भजन के मधुर स्वर में गायन करने वाला मुरलीधर यादव का एवं जगमोहन सिदार चमार सिंह यादव मारकर निषाद लोकनाथ गुप्ता चेतेश्वर बेहरा प्रभात यादव प्रहलाद यादव एवं महिलाओं में दीपिका गुप्ता मनीषा पटनायक यशोमती गुप्ता आदि महिलाएं एवं छोटे बच्चों का विशेष योगदान रहा। जय श्री राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button