
बेमेतरा = जिले में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे सरकार एवं सरकार में बैठे जिम्मेदारों की बदनामी हो रही है,कुछ दिन पूर्व राज्य स्थापना उत्सव में निर्वाचित पार्षदों के साथ हुई घटना के बाद अब सोशल मीडिया में महिला एवं बाल विकास विभाग का मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना का पर्चा चर्चा में है जिसमें मुख्य मंत्री, विभागीय मंत्री के अलावा जिले के खाद्य मंत्री की फोटो तो है पर प्रभारी मंत्री एवं दोनों विधायक की तस्वीर गायब है, आयोजन स्थल बेमेतरा विधानसभा में है ऐसे में बेमेतरा विधायक की उपेक्षा बोल रही है कि सब कुछ ठीक नहीं है














