
जशपुर
देश व राज्य भर में वैश्विक कोरोना महामारी से लोगों को बचाने एवं सुरक्षित रखने के लिए तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा
परन्तु क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रामक तथ्यों एवं प्रदेश सरकार की सुस्त रवैये की वजह से टीकाकरण में तेजी नहीं आ पा रही है ।
इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और कल जनपद उपाध्यक्ष एवं ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजकपूर भगत के साथ ग्राम तपकरा बधरकोना, ग्राम केरे, ग्राम किनकेल, एवं ग्राम बैगाटोली का दौरा कर टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मिलकर जो लोग टीकाकरण से पीछे हट रहे हैं, उन्हें टीकाकरण के फायदे बताते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लेना बहुत आवश्यक है।
जिससे आप स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही लोगों को ये भी बताया कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर हमेशा मास्क का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरी का ख्याल रखें साथ ही समय समय पर सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें।
श्री जूदेव ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी भी दी और नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत गरीब परिवारों को अब दीवाली तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दिए जाने की बात भी बताई।
उक्त बातों की जानकारी जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।





















Leave a Reply