
नए सचिव के ज्वाइनिंग के बाद भी नहीं दे रहे प्रभार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत कोरदा के स्थानांतरित सचिव द्वारा नए सचिव को प्रभार सौंपने में हीला हवाला करने से नाराज सरपंच और पंचों ने 23 फरवरी मंगलवार को कलेक्टर व जनपद कार्यालय बलौदाबाजार पहुंच सचिव की शिकायत कर नए सचिव को प्रभार दिलाए जाने की मांग की। सरपंच एवं पंचों ने कलेक्टर को सौंपे शिकायत में बताया कि सचिव शिवकुमार निराला का एक माह पहले तबादला हो गया है। उनकी जगह श्रीमती सीमा वर्मा को सचिव नियुक्त किया गया। आदेश के करीब एक माह बीत जाने के बाद भी शिव कुमार निराला द्वारा नए सचिव को पदभार सौंपने में आनाकानी की जा रही है। पंचायत सचिव के स्थानांतरण के बाद भी प्रभार नहीं देने से कोरदा पंचायत में काम काज प्रभावित हो रहा है। 27 दिन से अधिक समय होने के बाद भी पुराना सचिव ने अपना प्रभार नए सचिव को नहीं सौंपा। इससे राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना सहित विभिन्न निर्माण कार्य भी प्रभावित हैं। वही ग्राम पंचायत की मासिक बैठक भी नहीं हो पा रहा है। पंचों ने विवादित सचिव के कार्यकाल में किए गए व्यय सहित निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, नए सचिव सीमा वर्मा, उप सरपंच नंद बाई वर्मा, पंच फागुलाल रात्रे, नरेंद्र वर्मा उपस्थित थे।
इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार झा ने हमारे इस संवाददाता को चर्चा के दौरान बताया कि अभी तक प्रभार क्यों नहीं दिया गया है, देखवाता हॅू।अनिल कुमार झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारीजनपद पंचायत बलौदाबाजार