
आप की आवाज
*सरपंच अरविंद भगत के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव के लिए 20 पंचों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पत्थलगांव=ग्राम पंचायत लुड़ेग के 20 पंच, सरपंच अरविंद भगत के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्थलगांव एसडीएम कार्यालय पहुंचे
ग्राम पंचायत जनपद पंचायत पत्थलगांव के सरपंच अरविंद भगत द्वारा बिना नियम कानून के कार्य कराया जा रहा है पंचायत के विकास की राशि मनमाने ढंग से आहरण किया जा रहा है जो कि बिना राय की एवं जानकारी के कार्य किया जा रहा है पंचायत मीटिंग में किसी बात को पूछने पर बताने से इनकार करता है 14 वें वित्त एवं 15वें वित्त को सरपंच द्वारा निजी लोगों के बैंक खाते में डाला गया है जिनका कोई फर्म नहीं है ग्राम पंचायत के द्वारा हाल ही में शासकीय दुकान आवंटित की गई थी जिसका अमानत राशि ₹12000 प्रति दुकान थी जिस राशि को पंचायत खाते में जमा नहीं कीया गया है सरपंच की कार्यप्रणाली से ग्राम पंचायत लुडेग के लोग एवं पंच संतुष्ट नहीं है अतः 20 पंच, सरपंच के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं एसडीएम से निवेदन है कि अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही को आगे बढ़ाएं
* उपसरपंच विजय चौहान ने बताया कि सचिव सुरेश यादव भी सरपंच के साथ मिला हुआ है पंचों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती पंच नीलमणि भगत वृंदावती, निर्मला भगत विजय लकड़ा, शोभा गर्ग, मनीष अग्रवाल राधिका चौहान ,मंदाकिनी खुंटिया गोमती खुंटिया, रोशनी मिंज, हरजीत तिर्की, विमला कुजुर,सुखदेव, सीमा टोप्पो, सन्मनिया मिंज, भोग लाल नाग विजय चौहान जुगश्वर नाग सुख साय नाग, हिरा एक्का, समस्त 20 पंचों ने सौपा ज्ञापन














