निजी अस्पताल सरकार के आदेश को दिखा रहे ठेंगा, चिरायु के बाद इस अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से किया इनकार…पढ़िए पूरी खबर

जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित चिरायु अस्पताल की आयुष्मान कार्ड से इलाज न करने की मनमानी थमने से पहले जबलपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आयुष्मान कार्ड लेकर इलाज कराने गए युवक को अस्पताल से धक्का मारकर बाहर निकाल दिया गया. पीड़ित ने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि मरीज का एक्सीडेंट होने के बाद उसे जामदार अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज लगभग दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा. उसके पैर में रॉड डालने के नाम पर 70 हजार रुपये मांगा जा रहा था. मरीज ने आयुष्मान कार्ड का हवाला दिया। जिस पर अस्पताल के डॉक्टर जामदार ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. डॉक्टर ने कहा कि यह कोई सरकारी अस्पताल नहीं है, जा कर वहीं इलाज कराओ.
आपको बता दें आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक इलाज निशुल्क किया जाता है, लेकिन यहां निजी अस्पताल सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों शहर में एनएसयूआई ने कथित तौर पर नकली रेमडेसिविर में मामले में आरोपी मोखा का समर्थन करने वाले डॉ. जामदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जामदार पर मोखा का बचाव करने का आरोप लगाया था.