दिनेश दुबे
आप की आवाज
निर्माणाधीन सड़क के धूल से नागरिक परेशान,
टू लेन सड़क निर्माण कार्य से उड़ रही धूल से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर
बेमेतरा –करोड़ों रुपए की लागत से बेमेतरा शहर के भीतर टू लेन सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की देखरेख में किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य में उड़ रहे बेतरतीब धूल के लिए नियमित रूप से सड़क में पानी छिड़काव की योजना है इसके बावजूद ठेकेदार के द्वारा सड़क में पानी नहीं डालने से सड़क में अव्यवस्था और धूल का साम्राज्य बना हुआ है जिससे आवागमन करते समय धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण पूरे नगर वासी खासे परेशान हैं चौबीसों घंटे एक ही मार्ग से भारी वाहनों की भी आवाजाही चलती है और सड़क के दोनों ओर नाली का भी निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण धूल से सड़क किनारे के व्यापारी परेशान हैं इसके अलावा सड़क में पानी छिड़काव नहीं करने के कारण धूल लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होने लगा है जबकि सड़क ठेकेदार की यह जिम्मेदारी है कि वह जन अपेक्षाओं के अनुसार सड़क का निर्माण करें ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सकें और शासन की योजनाओं का विस्तार हो सके सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़क निर्माण से संबंधित जानकारी का साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जबकि साइन बोर्ड में ठेकेदार के नाम नंबर और आवश्यक जानकारी के अलावा काम पूर्ण करने की अवधि समेत आवश्यक जानकारी भी रहता है बावजूद अभी तक करीब 3 किलोमीटर टू लेन सड़क निर्माण के लिए लागत राशि से नगरवासी पूरी तरह अनभिज्ञ है जबकि नियमानुसार पूरी जानकारी संबंधित विभाग के द्वारा साइन बोर्ड लगाकर आम नागरिकों को दिया जाना है
तकरीबन 2 महीने से लगातार सड़क निर्माण का कार्य जारी है इसके बावजूद 3 किलोमीटर सड़क का नाली निर्माण भी अभी तक दोनों ओर का पूरा नहीं हो पाया है इसी प्रकार सड़क के मध्य बनने वाले दो नाले का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ है हालांकि सड़क ठेकेदार ने रोड डाइवर्ट करके आने-जाने की सुविधा उपलब्ध करा दी है मगर पीकरी के पास हालात इतने बदतर हैं कि पैदल चल पाना भी मुश्किल हो रहा है सड़क निर्माण कार्य में गड्ढों के कारण मोटरसाइकिल चालक आए दिन सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इसी सड़क निर्माण की लापरवाही के कारण बीते दिनों प्रताप चौक में एक अधेड़ की मौत ट्रक के पहिए के नीचे दब जाने से हो चुकी है सड़क निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही के चलते आए दिन दुपहिया वाहन चालक निर्माणाधीन सड़क में चोटिल होकर घायल होने लगे हैं इसके बावजूद लगातार धूल के कारण सड़क दुर्घटना बढ़ रही है फिर भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही ठेकेदार के द्वारा सड़क में पानी छिड़काव किया जा रहा है प्रतिदिन बड़े पैमाने पर धूल खाने वाले व्यापारियों को दमा व श्वास रोग के बढ़ने का अंदेशा होने लगा है वही नाली निर्माण के कारण अनियमितता के चलते दुकानदारों का व्यापार व्यवसाय भी चौपट होने लगा है समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो नगर वासियों के आक्रोश का स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोप भाजन होना अवश्यंभावी है
नाली निर्माण के कारण गंदे पानी का भराव नए बस स्टैंड परिसर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रहा है वही ठेकेदार नाली निर्माण को प्राथमिकता में देते हुए गंदा पानी समूचे बस स्टैंड परिसर में बहाया जा रहा है जिससे व्यापारी वर्ग में व्यापक रोष है
इसके अलावा सड़क के नाली निर्माण में आ रही पुरानी नालियों का पानी भी एक तरह से बाधा बन गया है इससे भी लोगों को समस्याएं होने लगी है और बदबूदार नाली के पानी से समूचा बस स्टैंड परिसर दलदल में तब्दील होने लगा है
———————————————————
एसडीओ पीडब्ल्यूडी बेमेतरा सचिन शर्मा का इस संबंध में कहना है सुबह रोड पर पानी डाली जाती है लेकिन कम मात्रा में क्योंकि इससे लोग बाइक से सिलीप करके गिर जाते हैं
पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रमेश शर्मा का कहना है कि हम लोग अभी फिलहाल पानी नहीं डाल रहे हैं इसका कारण है कि बाइक वाले रोड पर गिर जाते हैं और रही बस स्टैंड में पानी आने की बात तो पाइप फूटा हुआ है उसको मैं जल्द ही मरम्मत करवा रहा हु !
——————————————————–