पटवारी ने मांगी रिश्वत:; फॉर्म भरने के लिए कहा- मेरे साइन के बिना नहीं मिलेगा लोन, जहां शिकायत करनी है कर लो
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा जनपद पंचायत में पटवारी शोभाराम पांडेय का किसान से रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। SDM विक्रांत अंचला ने जांच में दोषी पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पीपरसत्ती गांव का रहने वाला किसान नारायण सिंह बरगाह (49) KCC लोन निकालने के लिए दस्तावेज पर पटवारी शोभाराम पांडेय के हस्ताक्षर लेने के लिए गया था। इस दौरान पटवारी ने डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए उससे 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस बात पर किसान के बेटे राजू सिंह से पटवारी का विवाद भी हो गया।
पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित राजू सिंह ने बताया कि उसके पिता नारायण सिंह के नाम पर 1.5 एकड़ जमीन है। उस पर खेती करने के लिए उन्हें केसीसी लोन की जरूरत थी, जिसे निकालने के लिए वे 10 दिनों से पटवारी के चक्कर लगा रहे थे। नाम जोड़ने के लिए उसे 500 रुपए भी दिए थे। केसीसी लोन के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए पटवारी ने उन्हें शुक्रवार को बुलाया था।